Dehradun Police Arrested Main Accused Of Cyber Fraud Gang From Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Jan 21, 2025 {“_id”:”678e0522158c4754cd07305c”,”slug”:”dehradun-police-arrested-main-accused-of-cyber-fraud-gang-from-jaipur-2025-01-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dehradun: डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 2.27 करोड़ रुपये ठगने वाला दबोचा, साथियों की हो रही तलाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Young Man Died In Road Accident In Varanasi – Amar… Oct 26, 2024 डिनर पार्टी में राधिका मर्चेंट पुराना सूट पहनकर छाईं, सादगी… Jun 30, 2024 साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला विस्तार डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर व्यक्ति से 2.27 करोड़ रुपये ठगने के आरोपी को साइबर पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ है। साइबर ठग ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर व्यक्ति से ठगी की थी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि निरंजनपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पिछले साल सितंबर में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को शिकायत की थी। व्यक्ति को एक फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और उनके बैंक खातों को संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ा होने का डर दिखाया। उन्हें 24 घंटे तक कथित रूप से डिजिटल अरेस्ट रखा गया। यही नहीं उनके खातों की जांच की बात भी कही गई। इसके बाद उनसे बारी-बारी से ठग ने अपने खातों में 2.27 करोड़ रुपये जमा कराए। साथ ही उन्हें हर तीन घंटे में एसएमएस और अन्य माध्यमों से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को भी कहा। साइबर ठगों ने जब उनसे और रुपयों की मांग की तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। Dehradun Encounter: हरभजवाला टीस्टेट के पास गौ तस्करों और पुलिस की मुठभेड़, दो तस्कर गिरफ्तार Source link Like0 Dislike0 22732500cookie-checkDehradun Police Arrested Main Accused Of Cyber Fraud Gang From Jaipur – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.