Indore News Indore Weather Update Sunny February Ahead Amid January’s Temperature Fluctuations – Amar Ujala Hindi News Live

Indore News
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिला है। रविवार को दिनभर साफ आसमान और तेज धूप का अनुभव हुआ, जिससे दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक, यानी 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दूसरी ओर, रात के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई और यह 12.5 डिग्री सेल्सियस (-2) दर्ज किया गया। सोमवार सुबह से मौसम पूरी तरह साफ है और धूप खिली हुई है। ठंड का असर अब कम हो रहा है, और मौसम वैज्ञानिकों ने अगले एक-दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। इन दिनों इंदौर का मौसम दूसरे जिलों की तुलना में अलग अनुभव हो रहा है। इससे पहले दक्षिण-पूर्वी हवाओं ने प्रदेश से ठंड को लगभग खत्म कर दिया था। एक सप्ताह तक दिन और रात के तापमान में काफी वृद्धि देखी गई थी। हालांकि, बीती रात का तापमान 1 डिग्री गिरा और अभी भी दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री और रात का तापमान 2 डिग्री अधिक बना हुआ है।

Comments are closed.