Rishikesh News Delhi Youth Drowned In Ganga While Bathing At Hanuman Ghat Near Ram Jhula Dead Body Retrieved – Rishikesh News उत्तराखंड By On Jan 28, 2025 मुनि की रेती रामझूला के समीप हनुमान घाट पर दिल्ली का एक युवक गंगा में डूब गया। मौके पर पहुंची जल पुलिस ने युवक का रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सोमवार को करोलबाग दिल्ली से गंगा स्नान के लिए तीन दोस्त मुनि की रेती के नाव घाट पर आए थे। गंगा स्नान के दौरान एक दोस्त नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। दोस्त को डूबते देख अन्य दोनों दोस्त चिल्लाने लगे। मौके पर मौजूद जल पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। Rishikesh News: मतगणना स्थल के बाहर पथराव करने के आरोप में 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा जल पुलिस ने कुछ समय बाद युवक को नदी से बाहर निकाला और उपचार के लिए राजकीय उपजिला चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक रीतेश साह ने बताया कि मृतक की पहचान शैंकी (26) पुत्र गिरधारी लाल निवासी निवासी खेरपुरा करोलबाग नई दिल्ली के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। यह भी पढ़ें जल्दबाजी में खर्च करने से बचें, फीलिंग्स को जाहिर करने अच्छा… Sep 5, 2024 Uttarakhand 25 Places Important From Tourism Point Of View… Sep 13, 2024 Source link Like0 Dislike0 23188200cookie-checkRishikesh News Delhi Youth Drowned In Ganga While Bathing At Hanuman Ghat Near Ram Jhula Dead Body Retrieved – Rishikesh Newsyes
Comments are closed.