Bihar News: Mega Job Camp Will Be Organized In Buxar On February 1, More Than 2000 Posts Will Be Filled – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jan 30, 2025 बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वावधान में एक फरवरी को बक्सर स्थित आईटीआई परिसर चरित्रवन में मेगा जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा, जिसमें 2000 से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी। इस एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में 25 से अधिक प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं निशुल्क भर्ती प्रक्रिया और स्वरोजगार मार्गदर्शन जानकारी के मुताबिक, यह मेगा जॉब कैंप पूरी तरह निशुल्क होगा। इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। साथ ही इस आयोजन में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जिला नियोजन पदाधिकारी अनिश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ किसी भी कार्यालय दिवस में जिला नियोजनालय में निबंधन कर सकते हैं। इसके अलावा जॉब कैंप या किसी भी अन्य नियोजन संबंधी समस्या के समाधान हेतु मोबाइल नंबर 9661920182 पर संपर्क किया जा सकता है। इन कंपनियों में मिलेगा नौकरी का मौका मेले में भाग लेने वाली कंपनियों में नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस), उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, क्वेसकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड, समावेश फिनसर्व प्रा. लिमिटेड, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, ज़ोमैटो, एसआईएस सिक्योरिटी, शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, एकैरियो इंडिया, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, स्वदेशी अमर फार्मा, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओएसएस प्लेसमेंट लिमिटेड, विवेक स्किल मिशन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लिमिटेड, रोजगार ढाबा, राजरे सिक्योरएक्स प्राइवेट लिमिटेड, वीलीड स्टाफिंग प्राइवेट लिमिटेड, अयानत, एलआईसी, आमधाने प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीनटास प्राइवेट लिमिटेड, गीगा कोरसोल, सानवी ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड, डेल्हीवेरी, स्किल्जडेस्क प्राइवेट लिमिटेड, जी4एस सिक्योरिटी और एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल हैं। इन कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी। काउंसलिंग स्टॉल भी लगाए जाएंगे रोजगार मेले के दौरान नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर फॉर डिफरेंटली एबल्ड, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग सेंटर बक्सर, जिला उद्योग केंद्र, NIELIT, RSETI, DRCC, नेहरू युवा केंद्र और श्रम संसाधन विभाग जैसी संस्थाओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर विशेषज्ञों द्वारा युवाओं की काउंसलिंग की जाएगी, जिससे वे अपनी योग्यता के अनुसार सही करियर विकल्प चुन सकें। यह भी पढ़ें Diabetic Patients Will Not Have To Suppress Their Urge To… Oct 9, 2024 MP News: राजगढ़ में मिला कोरोना का मरीज, क्या एमपी में फिर… Oct 19, 2024 Source link Like0 Dislike0 23264700cookie-checkBihar News: Mega Job Camp Will Be Organized In Buxar On February 1, More Than 2000 Posts Will Be Filled – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.