Dehradun Rajesh Suri Murder Case Cjm Court Summoned Report Regarding Sealed Envelope – Dehradun News

– फोटो : freepik.com
विस्तार
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट ने दिवंगत अधिवक्ता राजेश सूरी के बंद लिफाफे के राज उजागर करने और एसआईटी की अब तक की जांच रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट को अधिवक्ता सूरी की बहन रीता सूरी ने लिफाफे में लिखे नामों को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर प्रार्थनापत्र दिया था। इस मामले में कोर्ट ने आगामी चार फरवरी की तिथि मुकर्रर की है।

Comments are closed.