Bomb Blast In Police Post In Fatehgarh Churian Amritsar – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Feb 3, 2025 {“_id”:”67a0e67c1790a10a530ef26b”,”slug”:”bomb-blast-in-police-post-in-fatehgarh-churian-amritsar-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पंजाब में फिर बम ब्लास्ट: अमृतसर में पुलिस चौकी में हुआ धमाका, जांच में जुटी पुलिस, आतंकी हमले की आशंका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Two Suspended For Making Pregnant Wife Clean Blood-stained… Nov 3, 2024 Around 17 people injured in Manipur after security forces… Aug 3, 2023 घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी। – फोटो : संवाद विस्तार पंजाब के अमृतसर में एक बार फिर से बम धमाका हुआ है। अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर पुलिस चौकी पर ब्लास्ट होने की सूचना मिली है। हालांकि यह ब्लास्ट किसी आतंकी की ओर से करवाया गया है या कोई अन्य कारण रहा, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी यह भी है कि विदेश में बैठे आतंकियों की ओर से एक बार फिर से पुलिस को आइना दिखाने के लिए चौकी पर ग्रेनेड हमला करवाया गया है, लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से इस तरह की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अभी इस ब्लास्ट की पुष्टि नहीं कर रही है। पंजाब में हो चुके ये धमाके 19 जनवरी अमृतसर की गुमटाला चौकी पर धमाका हुआ था। 21 दिसंबर को गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी रात को ब्लास्ट हुआ था। 19 दिसंबर को पंजाब के भारत-पाक सीमा से सटे गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकी हमला हुआ। 17 दिसंबर को इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया। 13 दिसंबर को अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। 4 दिसंबर को मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया। 2 दिसंबर को एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। 27 नवंबर को गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। 24 नवंबर को अजनाला थाने के बाहर आरडीएक्स लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं। 24 नवंबर को अजनाला थाने के बाहर आरडीएक्स लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी। इस मामले में पुलिस दो आरोपी भी पकड़े हैं। Source link Like0 Dislike0 23560300cookie-checkBomb Blast In Police Post In Fatehgarh Churian Amritsar – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.