Inidian Released Five Pak Prisoners Going To Pakistan From Attari Border Amritsar – Amar Ujala Hindi News Live

अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी कैदी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म गद्दर में तारा सिंह (सनी दयोल) अपनी पत्नी शकीना (अमीषा पटेल) के लिए पाकिस्तान चले गए थे। कुछ ऐसा ही हकीकत में भी हुआ है, लेकिन इस बार पाकिस्तान से एक युवक अपने प्यार के लिए भारत-पाक बॉर्डर को लांघकर इंडिया आ पहुंचा, लेकिन उसे पुलिस ने पकड़ लिया। युवक का प्यार परवान तो नहीं चढ़ा, लेकिन वह जेल पहुंच गया। जेल की सजा काटने के बाद पाकिस्तानी युवक शुक्रवार को अपने वतन वापस लौट गया है।

Comments are closed.