Himachal Pradesh Health Equipment Ordered Online When Parcel Was Opened It Was Found To Be Rin Soap – Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश By On Feb 7, 2025 {“_id”:”67a4d010d4552fa5de002675″,”slug”:”ordered-health-equipment-online-aya-rin-soap-shimla-news-c-19-sml1001-482826-2025-02-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal Pradesh: ऑनलाइन मंगवाए स्वास्थ्य उपकरण, पार्सल खोलकर देखा तो निकला रिन साबुन; यहां का है मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} पार्सल में निकला रिन साबुन। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी यह भी पढ़ें रेड बॉल क्रिकेट में 632 दिन बाद स्टार खिलाड़ी वापसी के लिए… Sep 19, 2024 शिवसेना के द्रौपदी मुर्मू के समर्थन पर कांग्रेस हुई लाल,… Jul 14, 2022 विस्तार राजधानी शिमला में एक पर्यटन कारोबारी को सोशल मीडिया साइट से शॉपिंग करना महंगा पड़ा। कारोबारी मनोज के साथ 4 हजार रुपये की ठगी हुई है। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। यह मामला शहर के लोअर बाजार क्षेत्र का है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं कारोबारी ने स्वास्थ्य संबंधी उपकरण सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये आर्डर किए थे। इसमें ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर और नब्ज मापने की मशीन शामिल थीं। इस बीच कारोबारी उपचार करवाने चंडीगढ़ चले गए। बीते दिन कारोबारी को फोन पर सूचना मिली कि आपका पार्सल आया है। कारोबारी ने कुरिअर बॉय को फोनकर पार्सल को दुकान पर मजदूर के पास छोड़ने को कहा। इसकी एवज में कारोबारी ने 4,038 रुपये का भुगतान किया। अगले दिन कारोबारी ने अपने मजदूर को पार्सल खोलने को कहा तो वह देखकर चकित रह गया। पार्सल के अंदर रिन साबुन की दो टिकिया निकलीं। मजदूर ने तुरंत इसकी सूचना कारोबारी को दी। इसके बाद कारोबारी ने संबंधित कंपनी को इस बाबत फोन करना चाहा तो फोन नहीं लगा। बार-बार कोशिश करने के बावजूद भी पार्सल कंपनी से संपर्क नहीं हो रहा है। पीड़ित मनोज ने बताया कि फेसबुक पर ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर और नब्ज मापने की मशीन की सेल लगी थी, वह भी झांसे में फंस गए और ऑनलाइन आर्डर कर दिया। अब कंपनी से संपर्क नहीं हो रहा है। उन्होंने लोगों से भी फेसबुक पर अनजाने लिंक से सावधान रहने की अपील की है। Source link Like0 Dislike0 23818400cookie-checkHimachal Pradesh Health Equipment Ordered Online When Parcel Was Opened It Was Found To Be Rin Soap – Himachal Pradesh Newsyes
Comments are closed.