Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Indo-pak Tension: Blasts In Barmer At 5:15 Am, Army Shot Down Pakistani Drone, Air Raid Alert On Border - Amar Ujala Hindi News Live Himachal: लाहौल-स्पीति का त्सराप चू भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव रिजर्व घोषित, 1,700 वर्ग किलोमीटर में है फैला MS Dhoni ने IPL में हासिल में रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड को तोड़ना होगा लगभग नामुमकिन 'तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा', फेमस हीरोइन ने किया बॉलीवुड एक्टर्स से ऐसा सवाल, परेश रावल के मन में बढ़ गई इज्जत Operation Sindoor: ब्‍लैकआउट होने पर साथ रखें ये गैजेट्स, आपके काम होंगे आसान UP में महिलाओं को स्टाम्प ड्यूटी में मिली 1% की छूट, इतनी कीमत तक की प्रॉपर्टी पर मिलेगी Bihar News Liquor Traders In Supaul Sentenced To Five Years In Prison Fined One Lakh Rupees - Bihar News Banda Murder Cousin Brother Killed The Girl With An Axe Due To One Sided Love Accused Absconding - Amar Ujala Hindi News Live Railway Police Checked With Bds And Dog Squad - Roorkee News Teenage Girl Kidnapped, Held Hostage And Raped In Pune - Jabalpur News

Rajasthan News: Political Bet On Kirori, Bjp Busy Preparing For Budget Session – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan News: Political bet on Kirori, BJP busy preparing for budget session

किरोड़ी लाल मीणा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


71 साल के किरोड़ी लाल मीणा दो बार सांसद और एक बार राज्यसभा सदस्य बने। 6 बार विधायक भी रहे। सरकार में मंत्री भी रहे और हैं भी। इनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है। इस बार भी उन्होंने राजस्थान की सियासत में हंगामा खड़ा कर दिया है। जब किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार उनकी जासूसी करवा रही है तब राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ। इसके बाद बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और तीन दिन का समय दिया है। इसका पहला दिन बीत चुका है और सियासी गलियारों में जवाब की कोई खबर नहीं है। जवाब नहीं आने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में कायसों का दौर शुरू हो चुका है। इस पर राजनीति विश्लेषक भी कई तरह के अनुमान लगाने में व्यस्त हो गए हैं। इसके साथ ही सियासी टिप्पणियों का दौर भी शुरू हो गया है। हालांकि ऊंट किस करवट बैठेगा ये किसी को पता नहीं है। 

Trending Videos

बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ क्या बोले?

बीजेपी से जुड़े सूत्रों की माने तो बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ संघ और पार्टी से जुड़े व्यक्ति हैं। वे हर कदम फूंक कर रखते हैं। जब हाईकमान से नोटिस देने की अनुमति मिल गई, तब उन्होंने नोटिस जारी किया। वे बयान भी नपे तुले दे रहे हैं। किरोड़ी को नोटिस देने पर  मीडिया में उन्होंने बयान दिया कि ये पार्टी का मामला है। जो संगठन को सही लगता है। उस पर फैसला लिया जाता है। पार्टी में संतुलन और व्यवस्था का होना जरूरी है। हम अपने परिवार के एक सदस्य को समझाना चाहते हैं। हम पूरे मसले को हल कर लेंगे। वहीं किरोड़ी लाल मीणा भी ये कह रहे हैं कि पार्टी के द्वारा तय किए गए मापदंडों का वे पालन करेंगे।

19 फरवरी की क्या है तैयारी?

दरअसल राजनीतिक विश्लेषक ये मान रहे हैं कि बीजेपी ने किरोड़ी को नोटिस जारी करके समय लिया है। राजस्थान विधानसभा में 19 फरवरी को बजट पेश किया जाना है। इस दिन के लिए बीजेपी अपना चक्रव्यू बुन रही है, जिससे विरोधियों को शांत किया जा सके। विधानसभा में सरकार एक मजबूत स्थिति में दिखे। कांग्रेस को हर बात का जवाब दिया जा सके। नोटिस का समय बजट पेश होने से पहले खत्म हो चुका होगा और बीजेपी किसी नतीजे पर पहुंच चुकी होगी। फिलहाल विधानसभा में फ्लोर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल के पास है। बीजेपी के सभी विधायक विधानसभा में बजट के दौरान मौजूद रहे इसके लिए जिम्मेदारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के पास है। वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस को जवाब देने के लिए कहा गया है।

सीएम भजनलाल ने क्या कहा था? 

सदन में सीएम भजनलाल कह चुके हैं कि  हर बात का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। सदन में धीरे-धीरे उनकी आवाज मुखर होती जाएगी। वे किसी को नहीं छोड़ने वाले हैं। सीएम के ऐसे तेवर देखकर कांग्रेस भी सचेत हैं और 19 दिसंबर के लिए रणनीति बना रही है। 

कांग्रेस का क्या रुख है?

कांग्रेस किरोड़ी के मुद्दे को पूरी तरह भुनाना चाहती है। इस वजह से कांग्रेस किरोड़ी लाल मीणा के प्रति हमदर्दी दिखा रही है। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने यहां तक कह दिया है कि किरोड़ी लाल मीणा सरकार के भष्टाचार को उजागर कर रहे थे। इस वजह से उनकी फोन टैपिंग के साथ जासूसी करवाई गई। वहीं, नेता प्रतिपक्ष टेकाराम जुली बोले कि बीजेपी कैसे किरोड़ी लाल के बयान को नाकार सकती है। जब मदन राठौड़ ने नोटिस जारी किया है तो जरूर दाल में कुछ काला है। मुख्यमंत्री जी जब तक फोन टैपिंग को लेकर सदन में बयान नहीं जारी करते तब तक कांग्रेस सदन नहीं चलने देगी।

दरअसल बीजेपी किरोड़ी के बयान को पार्टी संविधान के अनुसार अनुशासनहीनता मान रही है। बीजेपी की कलह पर कांग्रेस को ‘मौका’ दिखाई दे रहा है। इस वजह से कांग्रेस किरोड़ी से हमदर्दी दिखा रही है। अब सारी रणनीति 19 दिसंबर के दिन के लिए है। उसके बाद ये समझ में आ सकता है कि किरोड़ीलाल मीणा कांग्रेस के लिए सही ‘मौका’ थे। या फिर बीजेपी के लिए ‘बागी’। या फिर बीजेपी परिवार के ‘सदस्य’।



Source link

2407640cookie-checkRajasthan News: Political Bet On Kirori, Bjp Busy Preparing For Budget Session – Amar Ujala Hindi News Live
Artical

Comments are closed.

Indo-pak Tension: Blasts In Barmer At 5:15 Am, Army Shot Down Pakistani Drone, Air Raid Alert On Border – Amar Ujala Hindi News Live     |     Himachal: लाहौल-स्पीति का त्सराप चू भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव रिजर्व घोषित, 1,700 वर्ग किलोमीटर में है फैला     |     MS Dhoni ने IPL में हासिल में रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड को तोड़ना होगा लगभग नामुमकिन     |     ‘तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा’, फेमस हीरोइन ने किया बॉलीवुड एक्टर्स से ऐसा सवाल, परेश रावल के मन में बढ़ गई इज्जत     |     Operation Sindoor: ब्‍लैकआउट होने पर साथ रखें ये गैजेट्स, आपके काम होंगे आसान     |     UP में महिलाओं को स्टाम्प ड्यूटी में मिली 1% की छूट, इतनी कीमत तक की प्रॉपर्टी पर मिलेगी     |     Bihar News Liquor Traders In Supaul Sentenced To Five Years In Prison Fined One Lakh Rupees – Bihar News     |     Banda Murder Cousin Brother Killed The Girl With An Axe Due To One Sided Love Accused Absconding – Amar Ujala Hindi News Live     |     Railway Police Checked With Bds And Dog Squad – Roorkee News     |     Teenage Girl Kidnapped, Held Hostage And Raped In Pune – Jabalpur News     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088