Blood Pressure Will Remain Normal For The Whole Month Due To Injection – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Feb 12, 2025 {“_id”:”67ac084287d0bf50fe054ae2″,”slug”:”blood-pressure-will-remain-normal-for-the-whole-month-due-to-injection-2025-02-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: अच्छी खबर…एक इंजेक्शन लगाइए, ब्लड प्रेशर का तनाव एक माह भूल जाइए; रोगियों के लिए संजीवनी का काम करेगा ये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} Blood pressure – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें सुहागरात पर दुल्हन से गैंगरेप, अपने ही बने हैवान Jul 23, 2023 Pahalgam Attack: Cm Yogi Will Reach Hathipur, Pay Tribute To… Apr 24, 2025 विस्तार तीन दवाएं खाने के बाद भी जिन रोगियों का ब्लड प्रेशर नियंत्रित नहीं होता है, उनके लिए अच्छी खबर है। उन्हें सिर्फ एक इंजेक्शन लगवाना पड़ेगा और उनका ब्लड प्रेशर पूरे महीने सामान्य रहेगा। दवा के असर से ब्लड प्रेशर बढ़ाने वाला जीन निष्क्रिय हो जाएगा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं कार्डियोलॉजी में इसे 25 रोगियों पर आजमाया गया। इस इंजेक्शन के दूसरे फेज के ट्रायल के परिणाम उत्साह बढ़ाने वाले आए हैं। रोगियों का ब्लड प्रेशर नियंत्रित हुआ और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। दवा का ट्रायल विश्व स्तर पर चल रहा है। ब्लड प्रेशर के रोगियों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। 60 साल की उम्र में होने वाला यह रोग अब 30 साल के युवाओं को हो रहा है। ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने के लिए अभी एंजियोटेंसिन-कनवर्टिंग एंजाइम (ऐस) इनहिबिटर टेबलेट दी जाती हैं। इनका साइड इफेक्ट भी होता है। ऐसे में इंसुलिन की तरह दिया जाने वाला इंजेक्शन ब्लड प्रेशर रोगियों के लिए संजीवनी का काम करेगा। उन्हें महीने में एक बार दवा लेनी पड़ेगी। पहले फेज के पूरा होने के बाद अब दूसरे फेज का ट्रायल चल रहा है। Source link Like0 Dislike0 24079700cookie-checkBlood Pressure Will Remain Normal For The Whole Month Due To Injection – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.