न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Fri, 14 Feb 2025 09:48 PM IST

बोरखेड़ा थाने सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अंदर तीन बदमाश दिखाई दिए हैं। जिन्होंने अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा भी बंद रखा था। घटनाक्रम के बाद से ही बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाशों ने मानपुर इलाके में बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम में सेंध लगाई थी और एटीएम में रखी 16 हजार 800 रुपए की नगद की राशि लेकर फरार हो गए थे। इसके बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। बैंक अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही संदिग्धों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है।

Comments are closed.