Uproar After The Death Of Two People In A Road Accident In Singrauli. – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Feb 15, 2025 {“_id”:”67af8fe6378d305fe30f0b54″,”slug”:”uproar-after-the-death-of-two-people-in-a-road-accident-in-singrauli-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP: सिंगरौली में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद बवाल, गुस्साई भीड़ ने कई बसों में लगाई आग; मौके पर तनाव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Delhi Elections 2025: Bjp-congress Made A Big Plan To… Jan 6, 2025 Bpsc Ae Omr Sheet Out At Bpsc.bihar.gov.in, Download By 23rd… Feb 18, 2025 बसों में आग – फोटो : अमर उजाला विस्तार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक से टकराने के बाद दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसमें 6 ट्रक और 3 बसें शामिल है। जिस हाइवा ने बाइक को टक्कर मारी वह कोयला लेकर जा रहा था। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं घटना सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बधौरा चौकी के अमिलिया घाटी के पास हुआ। यहां कोयले से लोड एक हाईवे वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार 20 फीट गहरी खाई में गिर गए। खाई में गिरने के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया था। वहीं, स्थानीय लोगों के मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बवाल मचा दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने स्टाफ बस सहित कई वाहनों में आग के हवाले कर दिया। गनीमत रही की स्टाफ बस में सवार लोग समय रहते उतर गए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, बवाल और आगजनी की सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस पहुंची। किसी तरह से हालात पर काबू पाया गया। Source link Like0 Dislike0 24255500cookie-checkUproar After The Death Of Two People In A Road Accident In Singrauli. – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.