Medical College Student Committed Suicide In Agra – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Feb 16, 2025 {“_id”:”67b15ffbe50799c46a0ded0f”,”slug”:”medical-college-student-committed-suicide-in-agra-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Student Suicide In Agra: सिरफिरे की ऐसी करतूत…छात्रा को देनी पड़ी जान, काॅल डिटेल से खुलेगा माैत का राज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} इसी स्लैब पर चढ़कर छात्रा ने लगाई फांसी। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी यह भी पढ़ें 26 अगस्त-1 सितंबर तक 5 राशियों पर होगी धन की बरसात, किसी… Aug 25, 2024 School Adoption Campaign Will Run Across The State From… Sep 17, 2024 विस्तार आगरा के एसएन मेडिकल काॅलेज की सीटी स्कैन तकनीशियन की छात्रा की आत्महत्या के मामले में 48 घंटे बाद भी पुलिस की विवेचना आगे नहीं बढ़ सकी है। आरोपी युवक काैन है? मूलरूप से कहां का रहने वाला है? उसके पास छात्रा के वीडियो और फोटो कहां से आए? जिनको वह वायरल करने की धमकी दे रहा था। पुलिस यह तक पता नहीं कर सकी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पुलिस की कार्यशैली को लेकर परिजन में आक्रोश है। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। पिता का कहना है कि जिस किसी ने बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया, उसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जानी चाहिए। काैशांबी के मंझनपुर निवासी 19 वर्षीय छात्रा किदवई पार्क, राजामंडी स्थित एक मकान में किराये पर कमरा लेकर रहती थी। उसके साथ दो और कमरों में चार छात्राएं रह रही थीं। बुधवार को काैशांबी की छात्रा कमरे में फंदे पर लटकी मिली थी। पुलिस को कमरे में मोबाइल और डायरी मिली थी। मामले में मृतका के पिता ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली थी। इसमें छात्रा का मोबाइल मिला था। इसमें व्हाट्सएप चैट डिलीट थी। सुसाइड नोट नहीं मिला था। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मोबाइल से चैट डिलीट मिली है। इसके अलावा कुछ चैट मिली है। इसको देखा जा रहा है। छात्रा ने किसी जगह कहीं कोई वजह तो नहीं लिखी है। इसके अलावा जिसका मोबाइल नंबर है, उसकी डिटेली निकलवाई जा रही है। Source link Like0 Dislike0 24326700cookie-checkMedical College Student Committed Suicide In Agra – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.