Unnao Girl Also Dies In Accident At New Delhi Railway Station – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Feb 17, 2025 {“_id”:”67b2152d0ba7d61db006d406″,”slug”:”unnao-girl-also-dies-in-accident-at-new-delhi-railway-station-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में उन्नाव की बच्ची की भी मौत, भगदड़ में हाथ छूटा और भीड़ ने कुचल दिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} रिया सिंह उर्फ आयु (फाइल फोटो) – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Mp News: Indefinite Strike Of Doctors Is Illegal, High Court… Aug 16, 2024 Hindustan Zinc Dividend: 8000 करोड़ रुपये का डिविडेंड देगी… Aug 16, 2024 विस्तार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम हुए हादसे में मृत यात्रियों में उन्नाव की भी एक बच्ची भी शामिल है। मूल रूप से बीघापुर तहसील क्षेत्र का रहने वाला परिवार दिल्ली में 12 साल से रहता है। बच्ची माता-पिता के साथ प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पहुंची थी और भगदड़ में कुचल कर उसकी मौत हो गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बीघापुर तहसील के थाना बिहार के अकवारा गांव निवासी ओपी सिंह दिल्ली में एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में नौकरी करते हैं और परिवार सहित वहीं रहते हैं। रविवार को छुट्टी होने से वह शनिवार शाम को पत्नी अमिता और दो बेटियां अनन्या सिंह (13) व रिया उर्फ आयु सिंह (9) के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। उन्होंने ट्रेन के लिए रिजर्वेशन कराया था। अकवारा गांव निवासी उनके रिश्तेदार एडवोकेट विजय सिंह ने बताया कि ओपी सिंह ने फोन पर हादसे की सूचना दी है। बताया है कि वह शाम को परिवार को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। प्लेटफार्म पर हजारों यात्रियों की भीड़ थी। बेतहाशा भीड़ और परिवार साथ होने से उन्होंने प्रयागराज न जाने का फैसला किया और घर लौटने लगे। वह सीढि़यों पर थे तभी अचानक ट्रेन का प्लेटफार्म बदल जाने का अनाउंसमेंट हुआ तो हजारों की भीड़ में भगदड़ मच गई। इसी दौरान छोटी बेटी रिया का हाथ छूट गया और वह गिर गई। एक सरिया उसके सिर में घुस गया था, बेकाबू भीड़ मासूम बच्ची को कुचलते हुए निकल गई और उसकी मौत हो गई। अकवारा गांव निवासी रिश्तेदार विजय सिंह ने बताया कि वह दिल्ली जाने के लिए निकले हैं और अभी रास्ते में हैं। Source link Like0 Dislike0 24370600cookie-checkUnnao Girl Also Dies In Accident At New Delhi Railway Station – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.