Bjp Mla Car Collides With Stray Animal On The Highway In Shahjahanpur – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Feb 17, 2025 {“_id”:”67b34eb65060a64a990aaf99″,”slug”:”bjp-mla-car-collides-with-stray-animal-on-the-highway-in-shahjahanpur-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: हाईवे पर घूम रहे छुट्टा पशु से टकराई भाजपा विधायक की कार, बाल-बाल बचे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} विधायक की क्षतिग्रस्त कार – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Villagers Showered Water On Bjp Candidate In Village Ladayan… Sep 20, 2024 Confiance Acquires Meru Accounting to Enhance Capabilities… Jan 21, 2025 विस्तार बुलंदशहर के स्याना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी की कार निगोही क्षेत्र में लिपुलेख-भिंड हाईवे पर हसौआ गांव के पास एक छुट्टा पशु से टकरा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में विधायक समेत कार में सवार उनके गनर ऋषिपाल और पीआरओ चरन सिंह बाल-बाल बच गए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी एक कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार को पीलीभीत के कस्बा बरखेड़ा जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब दस बजे हादसे के बाद कार से निकलकर विधायक कुछ दूरी पर स्थित तिलहर की भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा के कैंप कार्यालय पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगाें को हादसे को जानकारी दी। UP: आधार कार्ड में इमरान है छोटन का नाम, कश्मीर में परिवार से बिछड़ा… 22 साल बाद घर लौटा तो हुआ ये खुलासा उन्होंने विधायक से मोबाइल पर बात भी की। क्षेत्रीय विधायक उस समय बरेली में होने के कारण उन्होंने अपने स्टाफ को निर्देश दिए। विधायक वहां कुछ देर ठहरे। इसके बाद पीछे से आई एक परिचित की दूसरी कार से बरखेड़ा रवाना हो गए। वहीं, छुट्टा पशु की टक्कर से उनकी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पशु घायल हुआ है। Source link Like0 Dislike0 24412000cookie-checkBjp Mla Car Collides With Stray Animal On The Highway In Shahjahanpur – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.