Another Scam In Theog, Pradhan Suspended For Irregularities In Road Construction – Amar Ujala Hindi News Live

पंचायत प्रधान निलंबित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के शिमला के जिले के ठियोग उपमंडल में एक और गड़बड़झाला सामने आया है। यहां एक पंचायत प्रधान पर सड़क निर्माण के लिए आए ढाई लाख रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगा है। कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत अधिकारी शिमला ने ठियोग की शड़ी मतियाना के प्रधान अमीं चंद को प्रधान पद से निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रधान से 2,55,125 रुपये राशि की रिकवरी के भी आदेश दिए हैं। यह गड़बड़ी तब सामने आई, जब कनिष्ठ अभियंता ने मामले की जांच की। जानकारी के अनुसार शड़ी मतियाना पंचायत ने खंड विकास कार्यालय ठियोग से मझोगड़ा नाला से मझोगड़ा मोहाल संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 7,65,000 की राशि की मांग की। इसके लिए कार्यालय ने पंचायत को पांच लाख की राशि स्वीकृत कर दी।

Comments are closed.