Rajasthan Budget 2025 Finance Minister Diya Kumari Big Announcement For Women Youth Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Feb 19, 2025 {“_id”:”67b56a0347bd36f4660207be”,”slug”:”rajasthan-budget-2025-finance-minister-diya-kumari-big-announcement-for-women-youth-details-in-hindi-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan Budget 2025: 20 लाख महिलाएं होंगी लखपति दीदी, 35 हजार स्कूटी…महिलाओं को दीया कुमारी ने दिया तोहफा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें हिमाचल में मॉनसून बना काल, भीषण बाढ़ और बादल फटने से 31 मौत… Aug 25, 2024 Sirohi News: नहीं थम रहे कुत्तों के हमले, नदिया गांव में… Jan 9, 2025 राजस्थान बजट – फोटो : अमर उजाला विस्तार भजनलाल सरकार ने आज सदन में अपना बजट प्रस्तुत किया। इसको लेकर वित्त मंत्री एवं डिप्टी सीएम दीया कुमारी विधानसभा में सुबह 11 बजे पहुंची और राजस्थान वासियों को कई सौगातें दीं। इनमें सबसे अहम सौगात उन्होंने महिलाओं को दी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं महिलाओं के लिए क्या-क्या राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘लखपति दीदी’ योजना का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत महिलाओं को 1.5 प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख तक का लोन दिया जाएगा, जो पहले 2.5 प्रतिशत था। महिला एवं बाल विकास विभाग की नई योजनाओं के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में अंतिम 5 महीनों के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना लागू की जाएगी, जिससे 2.35 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी। इस योजना पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के लिए 50 बेडेड ‘सरस्वती होम’ बनाए जाएंगे और 10 जिला मुख्यालयों पर गर्ल चाइल्ड केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे। सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के पोषण को प्राथमिकता देते हुए सप्ताह में 5 दिन दूध देने की योजना बनाई है, जिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जोड़ा जाएगा, जिससे राज्य में गरीब परिवारों को राहत मिलेगी। पिछले बजट में क्या सौगातें दी थी अगर हम पिछले बजट की बात करें तो वित्त मंंत्री महिलाओं को लेकर लखपति दीदी जैसी योजना में 5 लाख की राशि को बढ़ाकर 15 लाख कर दिया था। जिसमें महिला समूहों को 2.5 प्रतिशत की दर से ऋण दिया जाना प्रस्तावित किया गया था। इसी के साथ प्रदेश में बालिका सैनिक स्कूल स्थापित किए जाने की बात कही गई थी। वहीं राजस्थान में जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने की भी बजट में बात कही गई थी। इसके लिए सरकार 35 करोड़ रुपए खर्च करेगी। वहीं बालिकाओं को पुलिस सैनिक में भर्ती दिलाने के लिए संभागों में बालिका सैनिक स्कूल खुले जाने की भी बजट में घोषणा की गई थी। Source link Like224 Dislike28 24516900cookie-checkRajasthan Budget 2025 Finance Minister Diya Kumari Big Announcement For Women Youth Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.