
पुलिस ने दो नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए उनकी 1.54 करोड़ 54 हजार रुपये की प्रॉपर्टी पर फ्रीज करने के नोटिस चिपकाए हैं। इस संबंधी एसपी गुलशरन जीत संधू ने बताया कि मोगा के गांव दलेवाला के दो नशा तस्कर ठाकुर सिंह और राजविंदर कौर की 68एफ एनडीपीएस के तहत उक्त प्राॅपर्टी पर फ्रीज करने के नोटिस चिपकाए हैं। नशा तस्कर ठाकुर सिंह और राजविंदर कौर के खिलाफ एनडीपीएस के केस दर्ज हैं। दोनों नशा बेचने के आदि हैं और नशा बेचकर ही यह प्राॅपर्टी बनाई थी। मोगा जिले में किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। संवाद

Comments are closed.