Moradabad: 17 Lakhs Swindled From Brass Trader On The Pretext Of Making Profit – Amar Ujala Hindi News Live

साइबर ठगी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
साइबर अपराधी ने पीतल व्यापारी को घर बैठे मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 17 लाख 90 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। गलशहीद के ईदगाह नई आबादी निवासी सुब्हान ने साइबर थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि उनके पास 29 नवंबर 2024 को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था।

Comments are closed.