Mp Government Is Running A Campaign To Provide Employment To The Youth – Damoh News – Damoh News:दमोह के अजब धाम पहुंचे मुख्यमंत्री, बोले मध्यप्रदेश By On Feb 27, 2025 यह भी पढ़ें Health Benefits of drinking Salt Water every morning Daily… Sep 12, 2024 New Initiative Of Uttarakhand Technical University Utu… Sep 24, 2024 दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के फतेहपुर नया नाम (अजब धाम) में बुधवार शाम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ‘जै जै सरकार’ के 93वें वार्षिक उत्सव और धार्मिक आयोजन में शामिल हुए। उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने अजब धाम के महंत छोटे सरकार से भेंट की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया और जनसभा को संबोधित किया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं युवाओं को रोजगार और विकास की पहल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने, किसानों, महिलाओं और गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार अभियान चला रही है। उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश के हर युवा को उनकी योग्यता के अनुसार काम मिले और इसी दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।” सीतानगर डैम में नौकायन और पथरिया में बाईपास निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री ने मढकोलेश्वर के पास सीतानगर डैम में नौकायन की शुरुआत करने की घोषणा की, जो क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा। इसके अलावा, पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल की मांग पर पथरिया में 51 करोड़ रुपये की लागत से पांच किलोमीटर लंबा बाईपास बनाने की भी मंजूरी दी गई। नदी जोड़ो अभियान और जल संकट का समाधान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू किए गए ‘नदी जोड़ो अभियान’ से क्षेत्र के लोगों का जीवन बदलने वाला है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि अब जल संकट समाप्त होगा और उन्हें अपनी जमीन बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी धरोहर को बचाकर रखें और भविष्य की पीढ़ी को शिक्षित करें। उद्योग और गोपालन को बढ़ावा डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य की समृद्धि में इजाफा होगा। साथ ही, उन्होंने राज्य में गोपालन को प्रोत्साहन देने की बात कही। उन्होंने बताया कि पहले अनाज पर सब्सिडी और बोनस दिया जाता था, लेकिन अब दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए दूध पर भी बोनस दिया जाएगा। उन्होंने लोगों को अपने घर में गाय पालने का आह्वान किया। धार्मिक आयोजन और महायज्ञ अजब धाम में ‘जै जै सरकार’ का 93वां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें 27 कुंडीय महायज्ञ, रामचरितमानस पाठ और भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान 20 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा। आयोजन में वृंदावन के प्रमुख संत भी शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री के संबोधन और विकास की घोषणाओं से अजब धाम में उपस्थित श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा। आयोजन में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे। संबोधन देते मुख्यमंत्री संबोधन देते मुख्यमंत्री Source link Like0 Dislike0 24949500cookie-checkMp Government Is Running A Campaign To Provide Employment To The Youth – Damoh News – Damoh News:दमोह के अजब धाम पहुंचे मुख्यमंत्री, बोलेyes
Comments are closed.