
agra police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के रामबाग चाैराहे से टीएसआई का वायरलेस सेट, सरकारी फोन, रिफ्लेक्टर जैकेट और बेल्ट चोरी हो गई। यह सामान एक थैले में रखा हुआ था। चोर थैला ही उठाकर ले गया। इससे पुलिसकर्मी की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। वायरलेस सेट को थैले में क्यों रखा गया था? टीएसआई क्या कर रहे थे?


Comments are closed.