High Level Bridge Will Be Built On Tokra-sirodi Road At A Cost Of Rs 380 Lakh – Rajasthan News राजस्थान By On Feb 27, 2025 {“_id”:”67c06a2c332a86f62d0362f3″,”slug”:”high-level-bridge-will-be-built-on-tokra-sirodi-road-at-a-cost-of-rs-380-lakh-construction-work-started-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2672698-2025-02-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirohi News: हाईलेवल ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू, जून 2025 तक पूरा होने का लक्ष्य…जानें अपडेट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} हाईलेवल ब्रिज का निर्माण – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Ed Team Reaches Bhiwani And Tosham, Raid At House Of… Jul 10, 2024 पशुपालन विभाग में 272 में से केवल 88 काम पर 184 पद खाली,… Aug 5, 2022 विस्तार सिरोही टोकरा को सिरोडी से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस परियोजना पर 3.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे और जून 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ब्रिज के निर्माण से बारिश के दौरान ग्रामीणों को आवागमन में होने वाली समस्याओं का स्थायी समाधान मिलेगा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ग्रामीणों को मिलेगा राहत राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने बताया कि टोकरा डैम के ओवरफ्लो होने के कारण टोकरा और बापूड़ा गांव बारिश के समय अलग-थलग पड़ जाते थे, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता था। इस दौरान आपातकालीन परिस्थितियों में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से हाईलेवल ब्रिज निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। मंडी श्रमिकों को अब विवाह सहायता राशि 75 हजार रुपये सिरोही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार किसान, गरीब, महिला और युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के तहत विवाह सहायता राशि में वृद्धि करने की स्वीकृति दी है। अब अनुज्ञाधारी श्रमिकों की दो पुत्रियों के विवाह पर प्रति विवाह 75-75 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, जो पहले 50 हजार रुपये थी। यह वृद्धि बजट वर्ष 2025-26 की घोषणा के तहत की गई है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से मंडी श्रमिक परिवारों को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलेगी। Source link Like0 Dislike0 24996800cookie-checkHigh Level Bridge Will Be Built On Tokra-sirodi Road At A Cost Of Rs 380 Lakh – Rajasthan Newsyes
Comments are closed.