जया प्रदा और राजा बाबू।
अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य जया प्रदा ने बेहद दुखद समाचार दिया है। एक्ट्रेस ने अपने बड़े भाई को खो दिया है। टॉलीवुड अभिनेता और जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू की मौत हो गई है। एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भाई के निधन की खबर साझा की है। लंबे समय से साउथ की फिल्मो में सक्रिय रहे राजा बाबू अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने बीते दिन यानी 27 फरवरी को आखिरी सांस ली। हैदराबाद में एक्टर की मौत हुई और वहीं उनका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा।
एक्ट्रेस ने किया पोस्ट
गुरुवार को अभिनेत्री जया प्रदा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत भाई राजा बाबू की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में एक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों को अपने भाई के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘बहुत दुख के साथ मैं आपको अपने बड़े भाई राजा बाबू के निधन की सूचना दे रही हूं, जो आज दोपहर 3:26 बजे (हैदराबाद) दुनिया को अलविदा कह गए हैं। कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें। आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।’
यहां देखें पोस्ट
कई फिल्मों में किया काम
बता दें, एक्टर राजा बाबू नरसापुरपुपेटा के रहने वाले थे और उनका लंबा करियर रहा। उन्होंने साउथ की फिल्मों में चार दशकों तक काम किया। इसमें 64 से ज्यादा फिल्में और कई टेलीविजन सीरीज शामिल थीं। उन्हें धारावाहिक अम्मा में उनके अभिनय के लिए 2005 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का नंदी पुरस्कार भी मिला। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। एक्टर इनके साथ ही रहते थे। फिलहाल उनके निधन से लोगों में शोक व्याप्त है। टॉलीवुड इंडस्ट्री में लोग दुख जाहिर कर रहे हैं।
दुख जता रहे चाहने वाले
जया प्रदा के पोस्ट को देखने के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस अनीता राज ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, ‘कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें, प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।’ कमेंट बॉक्स में राजा बाबू और जया प्रदा के कई और फैंस भी दुख जाहिर कर रहे हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस ‘सारेगामापा’ में नजर आई थीं। एक्ट्रेस अक्सर अपने भाई के साथ नजर आया करती थीं। वो कई जगहों पर उनके साथ घूमने-फिरने भी जाया करती थीं।

Comments are closed.