Hisar Ramlu Murder Case: Court Sentences Rammehar To Life Imprisonment, Culprit Agreed To Plot His Own Death – Amar Ujala Hindi News Live

दोषी राममेहर
– फोटो : संवाद
विस्तार
रमलू हत्याकांड में एडीजे गगनदीप मित्तल की अदालत ने दोषी राममेहर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। राममेहर को अदालत ने चार दिन पहले दोषी करार दिया था। वीरवार को अदालत ने सजा के फैसले को एक दिन के लिए टाल दिया था। रमलू के परिवारजनों ने राममेहर को सजा सुनाए जाने पर संतोष् व्यक्त किया। उन्होंने कहा ऐसे व्यक्ति को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।

Comments are closed.