ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड की 500 से ज्यादा जमीनों पर सरकार की सख्ती, अवैध कब्जों की जांच तेज
मौसम वैज्ञानिक विजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कर्नाटक से मध्य प्रदेश तक बनी ट्रफ लाइन के कारण वातावरण में नमी आ रही थी। तापमान 36 डिग्री से अधिक होने के कारण गरज-चमक वाले बादल बने। इससे ग्वालियर समेत कई इलाकों में तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति बनी।
ये भी पढ़ें: आज से फिर बदलेगा मौसम, तापमान बढ़ने के आसार, कुछ जिलों में बादल छाएंगे, कहां-कैसा रहेगा हाल?
बता दें कि ग्वालियर-चंबल अंचल में इस समय भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं, दिनभर गर्म हवा चलने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन, गुरुवार की रात बारिश और ओलावृष्टि से वातावरण में नमी आ गई है। इससे तापमान में कमी देखने को मिली है।
इधर, बारिश का पानी स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। डॉक्टरों का मानना है कि इससे वायरल संक्रमण फैल सकता है और लोग बीमार हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Comments are closed.