Chardham Yatra 2025: Samples Of 885 Horses And Mules For Testing Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 5, 2025 रुद्रप्रयाग जिले में कुछ घोड़े खच्चरों में इक्वाइन इनफ्लुएंजा की पुष्टि के बाद पशुपालन विभाग ने बृहस्पतिवार को तीन जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली से 885 घोड़े खच्चों के सिरम सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश के बाद विभाग की ओर से विभिन्न जिलों में घोड़े-खच्चरों के साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। विभाग के निदेशक नीरज सिंघल के मुताबिक बृहस्पतिवार को 885 सैंपल लिए गए। जबकि श्रीनगर एवं पशुलोक लैब से 1033 सैंपल मिले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2696 सैंपल लिए जा चुके हैं। ये भी पढ़ें…Uttarakhand: इस बार रिकॉर्ड समय में घोषित होगा बोर्ड का रिजल्ट, दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने दी है परीक्षा इनमें से 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव व 712 की निगेटिव मिली। जिन घोड़े-खच्चरों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, रोग के संबंध में विभागीय सहायता या जानकारी के लिए लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1962 पर संपर्क करने के लिए कहा गया है। यह भी पढ़ें शिमला में भिखारियों के चेहरों पर आएगी मुस्कान, मिलेगा… Jul 7, 2024 Delhi News: बदमाश ने हवलदार पर किया धारदार हथियार से हमला,… May 10, 2025 Source link Like0 Dislike0 25215100cookie-checkChardham Yatra 2025: Samples Of 885 Horses And Mules For Testing Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.