
पंजाब के कपूरथला में पुलिस ने नशे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ कपूरथला ने दो थानों की पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में 2.6 किलो अफीम और 290 ग्राम हेरोइन के साथ पांच आरोपियों को दबोचा है। इनमें दो पेशेवर महिला तस्कर भी शामिल हैं। दोनों महिलाओं पर पहले भी नशा तस्करी के कई केस दर्ज हैं। वहीं, थाना सदर और थाना कोतवाली में अलग-अलग तीन केस दर्ज करके फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है।

Comments are closed.