Uttarakhand Weather Update First Week Started Getting Hot Like Mid-april Temperatures Crossed 35 Degree – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 6, 2025 यह भी पढ़ें Haryana: Police Should Register A Case Against Do Patti Film… Nov 18, 2024 Rajasthan News: After ‘reel’ Controversy,… Oct 5, 2024 जलवायु परिवर्तन और मौसम के पैटर्न में हुए बदलाव का सीधा असर तापमान पर पड़ रहा है। यही वजह है कि उत्तराखंड में जैसी गर्मी मध्य अप्रैल के बाद होती थी, वैसी पहले सप्ताह में हो रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं शनिवार को दून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 35 डिग्री के पार पहुंच गया। जबकि, पर्वतीय इलाकों में भी पारा चढ़ने से गर्मी परेशान करने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च में बारिश कम होने की वजह से अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही गर्मी तेवर दिखा रही है। हालांकि, दूसरे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। Uttarakhand : 100 दिन का रोजगार देने में देहरादून अव्वल, प्रदेश में ऐसा हुआ तीसरी बार, दूसरे नंबर पर उत्तरकाशी Source link Like0 Dislike0 25259000cookie-checkUttarakhand Weather Update First Week Started Getting Hot Like Mid-april Temperatures Crossed 35 Degree – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.