Chardham Yatra 2025 Mock Drill Will Be Conducted In Seven Districts On 24 April – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 6, 2025 चारधाम यात्रा के दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए सात जिलों में 24 अप्रैल को मॉक ड्रिल होगी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इसकी तैयारियों में जुट गया है। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने शनिवार को तैयारियां की समीक्षा की और दिशा निर्देश दिए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संयुक्त रूप से यह मॉक ड्रिल आयोजित कर रहे हैं। इसका उद्देश्य चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी आपदा का प्रभावी तरीके से सामना करने और चारधाम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मॉक ड्रिल चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों में होगी। शनिवार को आईटी पार्क स्थित यूएसडीएमए बिल्डिंग में आयोजित बैठक में सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं और सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि वे एक सुरक्षित वातावरण में अपनी चारधाम यात्रा पूरी करें। सीएम धामी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग सभी तैयारियों को पुख्ता कर रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। बैठक में विभागीय स्तर पर गठित विभिन्न कमेटियों के कार्य दायित्वों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। Chardham Yatra: चार जिलों में चारधाम यात्रा मार्गों पर 544 दुर्घटना संभावित स्थल, NHAI ने लोनिवि को भेजा पत्र आपदाओं के अलग-अलग दृश्य तैयार होंगे सभी जिलों को आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से चारधाम यात्रा का डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान और एसओपी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यह मॉक ड्रिल सात जिलों में होगी। विभिन्न जिलों में अलग-अलग आपदाओं को लेकर दृश्य तैयार किए जाएंगे। यह देखा जाएगा की राहत और बचाव दलों द्वारा कितनी त्वरित गति से कार्य किया गया तथा कहां कमियां रहीं। जहां-जहां भी कमियां रहेंगी, उन्हें दुरुस्त कर चारधाम यात्रा संचालन को लेकर प्रभावी रणनीति बनाई जाएगी। यह भी पढ़ें Tips to decorate Home Terrace beautifully in budget friendly… Sep 13, 2024 Alwar : 2 Accused Of Chain Snatching Arrested, One Stolen… Aug 23, 2024 Source link Like0 Dislike0 25289000cookie-checkChardham Yatra 2025 Mock Drill Will Be Conducted In Seven Districts On 24 April – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.