
रिलायंस जियो के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं।
स्मार्टफोन आज के समय में बेसिक नीड बन चुके हैं। लोगों से कनेक्ट रहने और पैसों के लेन देने में अब स्मार्टफोन का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि फोन से ज्यादातर काम तभी संभव हैं जब इसमें रिचार्ज प्लान हो। रिचार्ज प्लान और डेटा के बिना स्मार्टफोन किसी भी काम का नहीं है। पिछले कुछ समय में टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स इतने महंगे कर दिए हैं कि हर महीने मोबाइल रिचार्ज कराना एक टेंशन वाला काम बन चुका है। हालांकि इस बीच रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।
रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से मंथली या फिर शॉर्ट टर्म वाले प्लान्स की डिमांड कम हो चुकी है। यूजर्स का अब लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तरफ अधिक झुकाव हो चुकाव हो चुका है। जियो और एयरटे देश की नंबर एक और नंबर दो टेलिकॉम कंपनी हैं। दोनों ही कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो में कई सारे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स शामिल किए हैं। आइए आपको जियो और एयरटेल के 90 दिन वाले सबसे किफायती प्लान्स के बारे में बताते हैं।
Jio का 90 दिन वाला प्लान
रिलायंस जियो के पास इस समय देशभर में करीब 46 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। अपने ग्राहकों के लिए कंपनी ने ढेर सारे प्लान्स लॉन्च कर रखे हैं। अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और बार बार मंथली प्लान नहीं लेना चाहते हैं तो अब कंपनी 90 दिन वाला प्लान भी लेकर आ चुकी है। जियो ग्राहकों को 899 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। इसमें यूजर्स 90 दिन तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
जियो के सस्ते प्लान ने करोड़ों यूजर्स को दी राहत।
इस रिचार्ज प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इसके डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। मतलब 90 दिन में आप 180GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि जियो इसमें ग्राहकों 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रहा है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर कंपनी 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसके साथ में जियो टीवी का एक्सेस भी मिलेगा।
Airtel का 90 दिन वाला प्लान
अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको 929 रुपये का प्लान खरीदना पड़ेगा। एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में कंपनी 90 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। इसके साथ ही आप डेली 100 फ्री एसएमएस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो एयरटेल 90 दिनों के लिए 135GB डेटा ऑफर कर रहा है। आप हर दिन 1.5GB तक हाई स्पीड इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 52% तक सस्ते हुए 1.5 टन Split AC, Flipkart में धड़ाम हुई कीमत, देखें टॉप 7 डील्स

Comments are closed.