Darbhanga News: Railways Negligence, There Was No Staff At Antaur Gumti, Train Loco Pilot Himself Closed Gate – Amar Ujala Hindi News Live
रेलवे की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है, लेकिन इस बार किसी कर्मचारी की सजगता नहीं, बल्कि एक ट्रेन के लोको पायलट की सतर्कता ने सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली। मामला दरभंगा जिले के बेनीपुर-अलीनगर रेलखंड के अंतर्गत आने वाले अंटौर रेलवे गुमटी का है। जहां शनिवार को एक बेहद चौंकाने वाली घटना हुई।

Comments are closed.