Mining In Uttarakhand Five Member Expert Committee Submitted Its Report On Mining In The State – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 8, 2025 प्रदेश में खनन पर पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने विभाग को एक रिपोर्ट सौंप दी है। जबकि अन्य रिपोर्ट अभी आनी है। विभाग के निदेशक राजपाल लेघा के मुताबिक अभी मात्र रिवर बेल्ट की रिपोर्ट मिली है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं प्रदेश में अवैध खनन का मामला लोकसभा में उठने के बाद खनन विभाग ने राज्य में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है, जो राज्य में खनन के भूगर्भीय प्रभावों का अध्ययन कर रही है। समिति में अध्यक्ष के तौर पर वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिक को रखा गया है। इसके अलावा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के भूकंप विज्ञानी, आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ, भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान के वरिष्ठ विशेषज्ञ वैज्ञानिक को सदस्य बनाया गया है। ये भी पढ़ें…Uttarakhand: प्रदेश में बनेगा उच्च शिक्षा का पहला विद्या समीक्षा केंद्र, शिक्षा मंत्री धन सिंह ने बताई खासियत भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के संयुक्त निदेशक को भी इसका सदस्य सचिव बनाया गया है। विभाग के निदेशक कहा कहना है कि खनन पर अभी अन्य रिपोर्ट मिलनी है। यह भी पढ़ें Alwar News: Masked Miscreants Robbed A Businessman’s… Oct 26, 2024 Rajasthan: कोटा में दरा टनल पर ब्रेकथ्रू सेरेमनी, पहाड़… Feb 28, 2025 Source link Like0 Dislike0 25366900cookie-checkMining In Uttarakhand Five Member Expert Committee Submitted Its Report On Mining In The State – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.