Police Encounter In Roorkee Miscreant Escaped From The Hospital On The Pretext Of Urinating – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 8, 2025 यह भी पढ़ें Bpsc 70th Preliminary Examination Result Released Soon; You… Jan 6, 2025 One Accused Of Attempt To Murder Arrested – Amar Ujala… Jun 27, 2024 पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश रुड़की सिविल अस्पताल से फरार हो गया। बदमाश लघुशंका जाने के बहाने भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सिविल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं बदमाश की तलाश में रुड़की पुलिस समेत जिले भर की पुलिस जुट गई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं भगवानपुर पुलिस ने सोमवार की रात बहादुरपुर गांव के पास बाइक सवार दो संदिग्ध को रोकने की कोशिश की थी। इस पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई थी। जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने घायल बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार दिलाया था और सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया था। फरवरी माह में लूट की घटना को दिया था अंजाम मुठभेड़ की सूचना के बाद सिविल अस्पताल में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली थी। जांच में सामने आया था कि गिरफ्तार बदमाश ने पुहाना में फरवरी माह में लूट की घटना को अंजाम दिया था। तभी से पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी। एसएसपी ने बताया था कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश की पहचान अंशुल निवासी हरचंदपुर, मंगलौर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, रुड़की सिविल अस्पताल के सामान्य वार्ड में भर्ती बदमाश अंशुल मंगलवार सुबह सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस कर्मियों ने बदमाश की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के फरार होने से जिलेभर की पुलिस में हड़कंप मच गया। ये भी पढ़ें…Uttarakhand: गर्मी का असर…नदियों का जलस्तर गिरा, एक माह के भीतर बिजली उत्पादन घटा, बढ़ी चुनौती सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार समेत भारी पुलिस बल सिविल अस्पताल पहुंचा और घटना की जानकारी ली। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि बदमाश की तलाश की जा रही है। बदमाश की तलाश के लिए पुलिस और सीआईयू की टीम का गठन किया गया है। जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया की लापरवाही के मामले की भी जांच की जा रही है और जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी। Source link Like0 Dislike0 25369200cookie-checkPolice Encounter In Roorkee Miscreant Escaped From The Hospital On The Pretext Of Urinating – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.