Woman From Raebareli Said Interesting Line To Pm Then Modi Asked In Return Do You Want To Contest Elections? – Amar Ujala Hindi News Live – Up News:पीएम से संवाद में रायबरेली की महिला ने कह दी ऐसी बात, मोदी ने पलटकर पूछा
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास में ‘मुद्रा योजना’ के लाभार्थियों से बातचीत की। बातचीत के दौरान रायबरेली में बेकरी का उद्यम करने वाली महिला मे ऐसी बात कह दी कि पीएम को हंसी आ गई। उन्होंने पलटकर पूछा कि आपको भी चुनाव लड़ना है क्या?

Comments are closed.