Dehradun Miyawala Controversy Over Changing Name File With Cm Two Roads Names Changed In Haldwani Uttarakhand – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 8, 2025 यह भी पढ़ें Old Woman Murdered In Abohar – Amar Ujala Hindi News… Feb 14, 2025 Woman Crushed To Death By Car In Rajpura Of Punjab –… Jul 8, 2024 हल्द्वानी की दो सड़कों के नाम बदल गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में चार जिलों के 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की थी। जबकि देहरादून के मियांवाला को रामजीवाला करने की फाइल पर सीएम ने अभी निर्णय नहीं लिया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सोमवार को शासन ने हल्द्वानी के दो सड़कों के नाम परिवर्तित कर दिए हैं। अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि हल्द्वानी के मेयर के प्रस्ताव पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग की अनापत्ति मिलने के बाद नाम परिवर्तन कर दिया गया है। शहरी विकास निदेशालय और जिलाधिकारी नैनीताल को निर्देश दिए गए हैं कि वह नवाबी रोड को अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई रोड को गुरु गोलवलकर मार्ग के हिसाब से कार्यवाही कर शासन को बताएं। वहीं, ऊधमसिंह नगर की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्या पूरी करने का आदेश भी जल्द जारी हो सकता है। ये भी पढ़ें…Uttarakhand Weather: गर्मी की तपिश करने लगी परेशान, आज पहाड़ों में बदलेगा मौसम, मैदान में राहत के आसार कम मियांवाला की फाइल भी सीएम के पास देहरादून के मियांवाला को रामजीवाला करने की घोषणा पर विवाद के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकात की थी। सीएम ने आश्वासन दिया था कि वे मियांवाला के नाम परिवर्तन के फैसले पर विचार करेंगे। फिलहाल शासन ने मियांवाला की फाइल सीएम के पास पहुंचा दी है। मुख्यमंत्री धामी को इस पर अंतिम फैसला लेना है। बताया जा रहा है कि फिलहाल सबसे ज्यादा विवाद मियांवाला पर ही है। Source link Like0 Dislike0 25371800cookie-checkDehradun Miyawala Controversy Over Changing Name File With Cm Two Roads Names Changed In Haldwani Uttarakhand – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.