Bihar News: Teen Murdered In Begusarai, Uncle Accused Of Murder: Bihar Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:बेगूसराय में किशोर की हत्या, पिता बोले बिहार By On Apr 8, 2025 यह भी पढ़ें Dsp And Lawyer Dispute, Advocates Will Not Fight Police… Sep 8, 2024 India’s 2025 Hiring Trends Reflect Resilience and… Dec 12, 2024 {“_id”:”67f4b906fef8f973930594fc”,”slug”:”bihar-news-teen-murdered-in-begusarai-uncle-accused-of-murder-bihar-police-investigation-2025-04-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: बेगूसराय में किशोर की हत्या, पिता बोले- मेला देखने के लिए गया था, मेरे छोटे भाई ने ही मार कर लटकाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय सिटी Published by: आदित्य आनंद Updated Tue, 08 Apr 2025 11:19 AM IST Begusarai News: बेगूसराय में किशोर की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। उसका शव रस्सी से लटका हुआ मिला है। हत्या का आरोप किशोर के चाचा पर ही लगा है। घटना के बाद लगी भीड़। – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार बेगूसराय में जमीन विवाद में अपराधिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बछवाड़ा थाना में एक किशोर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजे की फांसी लगाकर हत्या कर दिया। इतना ही नहीं उसके शव को घर की बल्ली से रस्सी से लटका दिया। ताकि लोगों को यह लग सके कि उसने आत्महत्या की है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में हुई। मृतक की पहचान सेठो महतो का पुत्र सुनील कुमार (15) के रूप में हुई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मिली जानकारी के अनुसार, वह सोमवार की शाम अपने घर से चैती दुर्गा मेला देखने के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौट सका। देर शाम होने के बाद भी जब सुनील वापस नहीं लौटा तो परिजन खोज बीन शुरू की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल पाया। परिजन खोजबीन करते हुए रात करीब 11 बजे घर से एक किलोमीटर दूर अपनी डेरा पर गया तो डेरा पर घर के बल्ली से रस्सी के सहारे सुनील का लटका हुआ था। घटना की सूचना पाकर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पिता ने जताया जमीन विवाद में हत्या की आशंका घटना के संबंध में मृतक के पिता सेठो महतो ने बताया कि उसका छोटे भाई के साथ घर और जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। होली के समय ही उसने धमकी दी थी। आरोप लगाया है कि उसके छोटे भाई ने ही उसके बेटे की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। घटना के बाद से आरोपी चाचा घर छोड़कर फरार है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सड़क हादसे में परिवार के चार की मौत, नहर में गिरी स्कॉर्पियो; दंपती और उनके दो बेटों की मौत Source link Like0 Dislike0 25372200cookie-checkBihar News: Teen Murdered In Begusarai, Uncle Accused Of Murder: Bihar Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:बेगूसराय में किशोर की हत्या, पिता बोलेyes
Comments are closed.