Congress Workers Got Angry When Former Bjp Mla Washed The Temple With Gangajal – Banswara News राजस्थान By On Apr 9, 2025 भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर में प्रवेश करने पर मंदिर को गंगाजल से धोने के मामले में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के नेतृत्व विरोध प्रदर्शन किया गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर नारेबाजी कर विरोध जताते हुए ज्ञानदेव आहूजा का पुतला दहन किया। विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक आहूजा ने कांग्रेस पार्टी के दलित पदाधिकारी और पिछड़े लोगों के मंदिर में प्रवेश करने पर मंदिर को गंगाजल से धोने की अपमानजनक हरकत की है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने पूर्व विधायक की हरकत के बारे में चुप्पी साध रखी है और कोई टिप्पणी नहीं की है। पढ़ें: उदयपुर में पवनपुत्र आरती में उमड़ा भक्तिभाव, हनुमान जन्मोत्सव में गूंजे राम नाम के जयकारे जिसकी जिला कांग्रेस कमेटी निंदा करती है। कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने कहा कि ये कृत्य भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं ने विकृत मानसिकता का परिचय है। सबको समानता का अधिकार है और बीजेपी को इस भेदभाव और ऊंच नीच की राजनीति को बंद करना चाहिए। समाज और संविधान के खिलाफ घाटोल विधायक नानालाल निनामा ने कहा कि ज्ञानदेव आहूजा का बयान सिर्फ दलितों के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरे समाज और संविधान के खिलाफ है। बीजेपी नेताओं ने उन्हें उकसाया है, वे समाज में दलित और स्वर्णों के बीच नफरत फैलाना चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली विधानसभा में दलित, पिछड़े, वंचित, शोषित युवाओं व किसानों सहित हर वर्ग की आवाज और सवाल मजबूती से उठाते हैं, जिनका इस पर्ची सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। इसलिए भाजपा नेता उनके खिलाफ इस तरह का बयान दे रहें है, लेकिन मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वो पूर्व विधायक के इस बयान से सहमत है या असहमत हैं। यह भी पढ़ें Delhi Election Police Arrested 35020 People In One Month… Feb 7, 2025 Bharatpur Mahua Police Stopped Tiranga Nyay Yatra It Had… Aug 17, 2024 Source link Like0 Dislike0 25421500cookie-checkCongress Workers Got Angry When Former Bjp Mla Washed The Temple With Gangajal – Banswara Newsyes
Comments are closed.