Not Be Able To Watch Ipl Matches Even If You Buy A Ticket Citing Security Standards Knwon – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Apr 9, 2025 आईपीएल 2025 को लेकर जयपुर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन इस बीच खेल सचिव नीरज कुमार पवन का एक अहम बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि किसी दर्शक ने टिकट खरीद भी लिया है, तब भी उसे उसी स्थिति में स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा, जब संबंधित ब्लॉक का कार्य पूरी तरह से पूरा हो और वह सुरक्षा मानकों पर खरा उतरे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं नीरज पवन ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया है कि स्टेडियम से जुड़े सभी कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी साफ किया कि जिन हिस्सों में कार्य अधूरा रहेगा, वहां दर्शकों को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही उनके पास टिकट या पास क्यों न हो। पढे़ं; IPL: जयपुर में आईपीएल को लेकर तैयारियां तेज, लेकिन संकट भी बरकरार; स्टेडियम अधूरा…कर्मचारियों के अवकाश रद्द साउथ पवेलियन पर संशय बरकरार साउथ पवेलियन का कार्य अभी जारी है और इसके 12 अप्रैल तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। जबकि बीसीसीआई को मैदान 48 घंटे पहले, यानी 11 अप्रैल तक हैंडओवर करना अनिवार्य है। जानकारी के अनुसार, साउथ पवेलियन वीआईपी अतिथियों के लिए आरक्षित है। लेकिन यदि यह सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरा तो वहां किसी को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसी स्थिति में वीआईपी अतिथियों को वेस्ट पवेलियन, जयपुर लाउंज या जोधपुर लाउंज में स्थानांतरित किया जा सकता है। हालांकि, इन स्थानों के टिकट पहले ही बिक चुके हैं, ऐसे में सवाल यह उठता है कि पहले से टिकट खरीद चुके आम दर्शकों का क्या होगा इस पर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। डेडलाइन के बाद भी जारी है कार्य क्रीड़ा परिषद के सचिव नीरज कुमार पवन ने राजस्थान रॉयल्स को स्टेडियम कार्य के लिए 6 अप्रैल की डेडलाइन दी थी। बावजूद इसके, 9 अप्रैल तक भी काम जारी है और सचिव का मानना है कि यह कार्य 13 अप्रैल से पहले पूरा हो पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक PWD विभाग द्वारा सुरक्षा मानकों की एनओसी (NOC) जारी नहीं की जाती, तब तक संबंधित ब्लॉक में किसी भी दर्शक या अतिथि को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह भी पढ़ें राहुल गांधी की कार्यकर्ताओं से की अपील.. Jun 19, 2022 बेटी मालती के चेहरे से वर्ल्ड मैप तक, प्रियंका चोपड़ा के… Sep 17, 2024 Source link Like0 Dislike0 25455300cookie-checkNot Be Able To Watch Ipl Matches Even If You Buy A Ticket Citing Security Standards Knwon – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.