Collar Camera Will Reveal Leopard World Secrets It Was Installed By Wildlife Institute Of India Dehradun – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 11, 2025 कॉलर कैमरा तेंदुए की दुनिया के राज खोलेगा। देश में पहली बार भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून ने तेंदुए के कैमरा कॉलर लगाया था, यह कॉलर तीन महीने तक तेंदुए में लगा रहा, इस कैमरे से हर घंटे में तीस सेकेंड का वीडियो बना। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं अब इसके माध्यम से वैज्ञानिक तेंदुए के वास स्थल समेत अन्य विषयों की और गहन जानकारी लेने का प्रयास करेंगे। सामान्य तौर पर वन्यजीवों का मूवमेंट पता करने के लिए कैमरा ट्रैप से लेकर रेडियो कॉलर लगाया जाता रहा है। पर भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों ने महाराष्ट्र के वन विभाग के सहयोग से पुणे जिले के जंगल में एक तेंदुए के तीन महीने पहले एक कॉलर कैमरा लगाया था। भारतीय वन्यजीव संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक बिलाल हबीब कहते हैं कि एक शोध के तहत तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज कर (बेहोश) कर कैमरा कॉलर लगाया गया। यह कैमरा हर तीस सेकेंड में एक वीडियो बनाता है। इस तरह करीब एक हजार वीडियो बनी है, इस कॉलर में ऐसी व्यवस्था की गई थी कि वह बटन दबाने के साथ खुल जाए। ये भी पढ़ें…Chardham Yatra 2025: पूजा अर्चना के बाद एआरटीओ कार्यालय में आज से बनेंगे ग्रीन कार्ड, दो काउंटर बनाए गए अब यह कॉलर हटा लिया गया है, अब इसके माध्यम से जो वीडियो प्राप्त हुए हैं, उसका विश्लेषण किया जाएगा। इनके माध्यम से तेंदुआ कहां- कहां गया, कहां पर रोड क्रास किया। कहां पर पानी पिया, कहां पर सोता है समेत अन्य जानकारी मिल सकेगी। इस तरह का देश में पहली बार प्रयास हुआ है। संस्थान के निदेशक वीरेंद्र तिवारी कहते हैं कि इस अध्ययन से आगे संरक्षण के काम में मदद मिल सकेगी। यह भी पढ़ें Bjp Candidate List Cm Saini Third Constituency In Ten Years… Sep 5, 2024 T20 वर्ल्ड कप में पहला मैच हार कर टीम इंडिया ने बढ़ाई अपनी… Oct 4, 2024 Source link Like0 Dislike0 25553100cookie-checkCollar Camera Will Reveal Leopard World Secrets It Was Installed By Wildlife Institute Of India Dehradun – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.