Rajeev Bindal Said Sukhu Government Is Benefiting Private Schools By Closing Government Schools – Amar Ujala Hindi News Live – Rajeev Bindal:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले हिमाचल प्रदेश By On Mar 10, 2025 यह भी पढ़ें All India Muslim Personal Law Board urges Muslims to wear… Mar 28, 2025 Video : Bus Conductor Dead Body Was Found At Rishikesh Bus… Sep 8, 2024 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकारी स्कूलों को बंद कर निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि वर्तमान सरकार की निजी स्कूलों के साथ मिलीभगत है। जहां भी स्कूल बंद होते हैं, वहां नया निजी स्कूल खुल जाता है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं भाजपा कार्यालय ऊना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिंदल ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता प्राप्ति के दौर में थी तो जनता के बीच कहती थी कि सरकार पांच लाख पक्की सरकारी नौकरियां देगी। यह नौकरियां कहां गईं। प्रदेश में बेरोजगार सड़कों पर त्रस्त हैं और सरकार मस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एक और झूठ बोल रही है कि उन्होंने पांच गारंटियां पूरी कर दी हैं। इसके ऊपर कांग्रेस सरकार को श्वेत पत्र लाना चाहिए। अगर विपक्ष नौकरियों का प्रश्न विधानसभा में लगाता है तो केवल मात्र एक ही जवाब आता है कि सूचना एकत्र की जा रही है, इसका मतलब आपके पास कोई भी आंकड़ा नहीं है। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने 265 करोड़ भेजे और अनेकों संस्थानों जैसे मातृ-शिशु संस्थान एवं कैंसर अस्पताल के लिए लगातार धनराशि भेजी रही है लेकिन कांग्रेस के छोटे-मोटे नेता, मंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने आज तक किसी भी सहयोग राशि का धन्यवाद नहीं किया। Source link Like0 Dislike0 25627900cookie-checkRajeev Bindal Said Sukhu Government Is Benefiting Private Schools By Closing Government Schools – Amar Ujala Hindi News Live – Rajeev Bindal:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोलेyes
Comments are closed.