
गूगल करोड़ों यूजर्स के लिए ला रहा है धमाकेदार फीचर।
आपने अक्सर सोशल मीडिया में अलग-अलग मौकों पर मीम्स देखें होंगे। अगर आप मीम क्रिएट करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल टेक जायंट गूगल अब अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक ऐसा धमाकेदार फीचर लाने जा रहा है जिसके बाद मीम बनाना चुटकियों का खेल हो जाएगा। गूगल का अपकमिंग फीचर आपको स्मार्टफोन चलाने से लेकर सोशल मीडिया तक में एक नया एक्सपीरियंस देने वाला है।
हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को खुश कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार टेक जायंट गूगल अब Gboard में AI-पॉवर्ड मीम जनरेटर फीचर जोड़ने जा रहा है। बता दें कि Gboard एंड्रॉयड स्मार्टफोन का एक सबसे ज्यादा पॉपुलर कीबोर्ड ऐप है। गूगल के इस नए फीचर से मीम्स बनाने का प्रॉसेस बेहद आसान हो जाएगा।
जल्द मिलेगा Memo Studio का फीचर
एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार गूगल के इस अपकमिंग फीचर को फिलहाल अभी इंटरनली Memo Studio कहा जा रहा है। इसका एक बड़ा उद्देश्य यूजर्स को बेहद आसान और सिंपल तरीके से मीम क्रिएट करके देना है। रिपोर्ट की मानें तो Gboard के इस फीचर यूजर्स के पास एक बेस इमेज को चुनने और उसमें अपना खुद का कैप्शन देने की क्षमता होगी। लीक्स में यह भी कहा गया है स्मार्टफोन यूजर्स के पास सैकड़ों बेस इमेज का एक्सेस होगा।
यूजर्स जब बेस इमेज को सेलेक्ट करेंगे तो इसके बाद एक एडिटर इंटरफेस खुल जाएगा यूजर्स सेलेक्ट कई गई फोटो में टेक्स्ट को रोटेड कर सकेंगे और साथ ही उसे फोटो में कहीं भी मूव कर पाएंगे। उनके पास टेक्स्ट को रीसाइज करने की भी क्षमता होगी। यूजर्स अपने अनुसार टेक्स्ट का कलर भी चेंज कर पाएंगे।
AI जनरेटर का मिलेगा ऑप्शन
गूगल के इस मीम स्टूडियो फीचर में जनरेट का भी ऑप्शन होगा। अगर यूजर्स इस ऑप्शन को चुनते हैं तो AI खुद ही एक बेस इमेज को सेलेक्ट कर लेगा और दिए गए प्रॉम्प्ट के आधार पर कैप्शन तैयार कर देगा। रिपोर्ट में यह भी बताया कि कोई इस फीचर से आपत्तिजनक कंटेंट न क्रिएट करे इसके लिए इसमें एडवॉस्ड फिल्टर और सिक्योरिटी फीचर्स दिए जाएंगे।

Comments are closed.