Bihar News: Businessman Murdered In Patna, Criminals Fired Five Bullets; Bihar Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 13, 2025 यह भी पढ़ें राष्ट्रपति चुनाव के लिए रायपुर पहुंचेगी मतदान सामग्री Jul 13, 2022 बालों को काला करने के लिए क्या खाएं, जानें 3 हेल्दी फूड्स |… Jul 12, 2023 पटना में दिनदहाड़े कारोबारी की हत्या कर गई। अपराधियों ने कारोबारी को पांच गोली मारी। शनिवार दोपहर मसौढ़ी इलाके में पावर ग्रिड के पास जहानाबाद रोड में इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिरा दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मृत कारोबारी की पहचान मुकेश कुमार उर्फ छोटन के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जगदीश यादव मसौढ़ी बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं। मुकेश भी अपने पिता के साथ दुकान में बैठता था। इधर, दो-तीन महीने उसने जमीन खरीद-बिक्री का काम शुरू किया था। आशंका है कि जमीन के विवाद में ही उसकी हत्या हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जहानाबाद वाले रोड की ओर जा रहा था थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि यह मृतक मुकेश अपने किसी साथी के साथ बाइक पर बैठकर जहानाबाद वाले रोड की ओर जा रहा था। उसी वक्त किसी बोलेरो बाइक से कुछ अपराधी आए और हत्या कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए फोंरसिक टीम और स्क्वायड डॉग को भी बुलाया गया है। घटनास्थल पर कई खोखा को पुलिस ने बरामद किया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह बोले- पंचायती राज दिवस पर बिहार को यह सौगात देने आ रहे पीएम मोदी Source link Like0 Dislike0 25659400cookie-checkBihar News: Businessman Murdered In Patna, Criminals Fired Five Bullets; Bihar Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.