Young Man Died After Falling From Roof In Sultanpur Sister-in-law Said Bhabhi Pushed Him Down – Amar Ujala Hindi News Live – Up:’बहू ने छत से दिया धक्का…’ बेटे की मौत पर चीखी सास, बोली उत्तरप्रदेश By On Apr 13, 2025 यह भी पढ़ें Uttarakhand Rudrapur Crime Wife Lover Murder Brutally Her… Nov 23, 2024 लावा घोघरी पुलिस ने मैनी खापा के पास पकडी गौ वंश से भरी… Nov 8, 2022 यूपी के सुल्तानपुर में शनिवार की रात छत से गिरकर युवक की मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। सास और ननद ने भाभी पर भाई को धक्का देने का आरोप लगाया। वहीं पत्नी का कहना है कि वह शराब पीकर आया था। नशे में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर-67 की है। यहां दिलशाद (40) अपने परिवार के साथ रहता था। बताया गया कि शनिवार की रात दिलशाद ने पत्नी से खाना मांगा। इसको लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। आरोप है कि पत्नी ने उसे धक्का दे दिया। इस पर वह संभल नहीं सका और छत से नीचे गिर गया। मां पास में ही किराये के कमरे में रहती है चीख सुनकर घरवाले भागकर पहुंचे। वह आनन फानन बेटे को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। बताया गया कि दिलशाद की मां कुरैशा वहीं पास में किराये के कमरे में रहती है। यह भी पढ़ेंः- निजीकरण मामला: ‘बिजली सुधार जरूरी…’, मुख्य सचिव बोले- सरकार हर स्तर पर तैयार; विरोध से दबाव में नहीं आएंगे बहन सायमा बानो ने बताया कि भाई ने भाभी से खाना मांगा था। हमने देखा कि भाभी ने उन्हें छज्जे से धक्का दे दिया। वह भाई को चाहती नहीं थी, हमेशा लड़ाई करती थीं। वहीं मां कुरैशा ने बताया कि हमारी बहू दो तीन साल से किसी से मोबाइल पर बात करती है। इसी को लेकर रोज लड़ाई-झगड़ा होता था। दो तीन बार ये भाग भी चुकी है। तब भी हमारा लड़का इसको रख लिया। आज भी बात करने को लेकर ही लड़ाई हुई थी। पहले भी कई बार बहू हमारे बेटे को पीट चुकी है मां ने बताया कि इससे पहले भी कई बार बहू हमारे बेटे को पीट चुकी है। गंभीर चोट लगने से उसका इलाज तक कराना पड़ा। बहू की वजह से हमारा लड़का चला गया। पत्नी शन्नो ने बताया कि हमने खाना बनाया था। दिलशाद ने आकर खाना खाया। शराब पी रखी थी। नशे में छत से गिर गए। हम कमरे में बच्चों को लेकर लेटे थे। सास गलत आरोप लगा रही है। आठ साल हमारी शादी को हो गए हैं। वह रोज शराब पीकर आते थे। Source link Like0 Dislike0 25667000cookie-checkYoung Man Died After Falling From Roof In Sultanpur Sister-in-law Said Bhabhi Pushed Him Down – Amar Ujala Hindi News Live – Up:’बहू ने छत से दिया धक्का…’ बेटे की मौत पर चीखी सास, बोलीyes
Comments are closed.