
मंजुला 70 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं।
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में ऐसे कई राज दफन हैं, जिन पर डला पर्दा अब तक नहीं उठ पाया है। इसमें कई डेथ मिस्ट्री भी शामिल हैं। सिनेमा की दुनिया में ऐसे कई कलाकार रहे, जिनकी मौत को दशकों बीत गए हैं, लेकिन आज तक उनकी मौत गुत्थी ही बनी हुई है। साउथ सिनेमा में भी ऐसे कई कलाकार रहे, जिनकी मौत संदिग्ध परस्थितियों में हो गई और आज तक इनकी मौत पर सस्पेंस बना हुआ है। इन्हीं कलाकारों में से एक एक्ट्रेस मंजुला भी हैं। मंजुला 70 के दशक में साउथ सिनेमा की शान हुआ करती थीं। लेकिन, जब वह महज 35 साल की थीं, उनका निधन हो गया। लेकिन, उनकी मौत की वजह आज भी मिस्ट्री ही बनी हुई है। किसी का कहना है कि मंजुला ने सुसाइड किया था तो कोई कहता है कि उनका मर्डर हुआ।
कौन थीं मंजुला?
मंजुला 70 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री थीं। कन्नड़ सिनेमा में मंजुला की अच्छी-खासी धाक थी। मंजुला का जन्म बेंगलुरु में हुआ था और उनके पिता शिवन्ना पुलिस सब-इंस्पेक्टर थे। मंजुला एक अच्छी अभिनेत्री तो थीं ही, साथ ही साथ भरतनाट्यम में भी उन्हें महारथ हासिल थी। उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने सी.वी. शिवशंकर की फिल्म ‘माने कट्टी नोडु’ से अपना करियर शुरू किया था। वहीं जब वह नेशनल कॉलेज से बी.एस.सी. की पढ़ाई कर रही थीं, तभी ‘यारा साक्षी’ की हीरोइन बन गईं।
70-80 के दशक में स्क्रीन पर करती थीं राज
मंजुला 70-80 के दशक में कन्नड़ सिनेमा पर राज करती थीं। उन्होंने 35 साल की उम्र तक 54 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कन्नड़ सिनेमा में अपनी पहचान स्थापित की। एक समय पर मंजुला कन्नड़ सिनेमा का वो नाम बन चुकी थीं, जिनका फिल्म में होना ही इस बात की ओर इशारा करता था कि फैंस ये फिल्म देखने के लिए उमड़ पड़ेंगे। उनकी फिल्मों को लेकर फैंस में अलग ही दीवानगी हुआ करती थी। उनकी निजी जिंदगी भी काफी रोमांचक रही, लेकिन 35 साल की कम उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
इन फिल्मों ने मंजुला को बनाया स्टार
मंजुला की बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो इनमें ‘नी नन्ना गेलारे’, ‘एर्दू कनासु’, ‘भक्त कुंबारा’, ‘बेसुगे’, ‘मुरुवरे वज्रगलु’, ‘दारी तप्पदीन मागा’, ‘मयुरा’, ‘यारा साक्षी’ और ‘एर्दू मुख’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 54 फिल्में कीं, जिनमें से ज्यादातर में लीड रोल में नजर आईं। इंडस्ट्री में उनका सफर 14 साल का रहा। उन्होंने 1972 से 1986 तक काम किया। उनकी पहली फिल्म माने कट्टी नोडु थी और आखिरी फिल्म’माने गीदड़ा मागा’ थीय़
निर्देशक अमृतम से की थी शादी
मंजुला की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने फिल्म निर्देशक अमृतम से शादी की थी। उनका एक बेटा भी हुआ और उस समय उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था। उनके बच्चों के नाम अभिषेक और अभिनया है। लेकिन, हंसती-खेलती जिंदगी के बीच मंजुला ने अचानक ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था।
ये थी मौत की वजह
मंजुला की मौत जलने की वजह से हुई थी। उनके निधन ने कई सवाल खड़े कर दिए, जिनका जवाब आज तक नहीं मिल सका है। 19 सितंबर 1986 को बेंगलुरु स्थित अपने घर की रसोई में आग लगने से अभिनेत्री की मौत हो गई। बताया जाता है कि सिलेंडर फटने से अभिनेत्री की मौत हुई थी। लेकिन, इसके बाद भी उनकी मौत का रहस्य बरकरार है। दरअसल, अभिनेत्री के परिवार की ओर से इस पर ज्यादा बयान नहीं दिया गया, वहीं आधिकारिक जांच के अभाव के चलते भी उनकी मौत की असल वजह की पुष्टि नहीं हो सकी।

Comments are closed.