Bihar News: A Consignment Of Liquor Hidden In Lease Parcel Recovered – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 13, 2025 मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्टेशन के पार्सल कार्यालय के पास से महंगे ब्रांड की अवैध विदेशी शराब की भारी खेप बरामद की गई है। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में प्लेटफॉर्म संख्या एक के पास पार्सल कार्यालय के समीप यह शराब पकड़ी गई। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं शराब को बड़ी चालाकी से दवाइयों के पैकेट की आड़ में छिपाकर भेजा गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब की यह खेप किसी ट्रेन की लीज पार्सल वैन के जरिए मुजफ्फरपुर पहुंचाई गई थी। इस बात की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस ने बिना नाम-पते वाले पैकेट्स पर विशेष नजर रखनी शुरू की थी। जांच के दौरान रेलवे पुलिस को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंचे एक संदिग्ध पैकेट पर शक हुआ, जिसे जब्त कर खोला गया तो उसमें से अलग-अलग ब्रांड की कुल 280 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुईं। अनुमान है कि शराब माफियाओं ने इस खेप को मंगवाकर स्टेशन पर ही किसी को सौंप दिया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह पकड़ में आ गई। पढ़ें: दामाद के भाई ने ही की थी दिव्यांग सब्जी विक्रेता की हत्या, छोटी बेटी से करना चाहता था शादी; अब गिरफ्तार जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लीज पार्सल वैन के जरिए अवैध शराब की तस्करी हो रही है। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त जांच अभियान शुरू किया और इसी दौरान यह खेप बरामद हुई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की खेप किस ट्रेन से आई और इसे लेने कौन आया था। पार्सल इंचार्ज से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। रेल पुलिस अब शराब माफियाओं की पहचान में जुट गई है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें The Guilty Are Going Free, The Innocent Are Becoming Victims… Jul 28, 2024 Mandi Bhav 22 April 2025 मूंग, काबुली चना और उड़द दाल में आई… Apr 22, 2025 Source link Like0 Dislike0 25680800cookie-checkBihar News: A Consignment Of Liquor Hidden In Lease Parcel Recovered – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.