Rajasthan News: Bjp State President’s Tongue Slips, What Did Rathore Say In The Program Organized On Bihar Day – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार दिवस के मौके पर आयोजित एक स्नेह मिलन समारोह के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंच से बोलते हुए कुछ ऐसा कह गए कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच इस टिप्पणी को लेकर सन्नाटा छा गया। दरअसल राठौड़ ने मंच से बोलते हुए वहां मौजूद एक महिला भाजपा नेता को एक्सपोर्ट क्वालिटी कहकर संबोधित कर दिया। अति उत्साह में की गई यह टिप्पणी उन्होंने बिहार चुनाव के संदर्भ में की थी, जब वे कार्यक्रम में मौजूद बिहार मूल के लोगों से वोट की अपील कर रहे थे।

Comments are closed.