Sirohi News: Three People Injured As Jeep Overturns In River, Accident While Returning From Lautana Fair – Rajasthan News
सिरोही के सरूपगंज थाना क्षेत्र में लगे लौटाना मेले से लौट रहे लोगों से भरी जीप सोमवार को नदी में पलट गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस और सरूपगंज पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल नरेंद्रसिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल सरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सिरोही ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय जीप में 30 लोग सवार थे।

Comments are closed.