Ujjain News: Accused Arrested For Murder In Kathdi, Husband Killed Wife After She Got Angry For Talking To Him – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Apr 14, 2025 यह भी पढ़ें Up: 50 Lakh Cash Stolen From Retired Captain’s House,… Jul 16, 2024 Uppsc Ro Aro Exam Protest In Prayagraj Live Uppsc Aspirants… Nov 14, 2024 उज्जैन जिले के माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम काथड़ी में एक दिन पहले हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पत्नी से बात करने के कारण हत्या की गई। आरोपी आदतन अपराधी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ग्राम काथड़ी निवासी दरबार सिंह पिता सुरेश सिंह मोंगिया द्वारा थाना माकड़ौन में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, 12 अप्रैल 2025 को उनके ताऊ का बेटा रोहित सोलंकी (उम्र 18 वर्ष) घर के सामने बनी सड़क पर कुल्फी लेने गया था। उसी दौरान पड़ोसी ईश्वर सिंह के दामाद लखन पिता सज्जन सिंह मोंगिया, निवासी ग्राम पानखेड़ी, ने अचानक रोहित पर जानलेवा हमला कर दिया। लखन ने रोहित को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही रोहित के शरीर से अत्यधिक खून बहने लगा। परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें- मस्तक पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला, भस्म आरती में निराले स्वरूप में दिखे महाकाल मामले की सूचना मिलने पर थाना माकड़ौन में अपराध क्रमांक 146/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल ने जानकारी दी कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी और 13 अप्रैल को उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी लखन ने खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी और रोहित सोलंकी के बीच बातचीत को लेकर नाराज था, इसी कारण उसने रोहित की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी लखन पिता सज्जन सिंह के विरुद्ध पूर्व में भी थाना माकड़ौन में अपराध क्रमांक 307/2022, धारा 323, 294, 506, 34 भा.दं.वि. के तहत मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने संबंधी प्रकरण दर्ज है। ये भी पढ़ें- इंदौर भाजपा विधायक पुत्र का चामुंडा टेकरी विवाद, लाल बत्ती और हूटर वाली कार उज्जैन से जब्त Source link Like0 Dislike0 25746800cookie-checkUjjain News: Accused Arrested For Murder In Kathdi, Husband Killed Wife After She Got Angry For Talking To Him – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.