Brij Bhushan Sharan Singh Took Jibe At Sp Mp Ramjilal Suman Statement On Waqf Bill – Amar Ujala Hindi News Live – Up News:वक्फ विधेयक को लेकर सपा सांसद के बयान पर बृजभूषण ने कसा तंज, बोले उत्तरप्रदेश By On Apr 14, 2025 रामनगरी अयोध्या में सोमवार को भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल के बयानों सहित कई मुद्दों पर सपा को घेरा। साथ ही कहा कि राम मंदिर में हमला करने की किसी में हिम्मत नहीं है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बयान ‘सपा की सरकार आने पर वक्फ कानून को वापस ले लिया जाएगा’ पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी। जिस पार्टी के सांसद यह बात कह रहे हैं, वह कभी केंद्र में आ ही नहीं सकती। यह केंद्र का कानून है। केंद्र सरकार ने इस कानून को बहुमत से बनाया है। यह भी पढ़ेंः- यूपी: सीएम योगी बोले कानून का शासन, आपको वचन दिया है तो पालन भी करेंगे; सरकार लेगी निवेश की गारंटी सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले पर बृजभूषण ने कहा कि कुछ गलत बयानबाजी हो गई है। लोगों में आक्रोश है। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। राम मंदिर को बम से उड़ाने की मेल के माध्यम से दी गई धमकी पर कहा कि किसी की हैसियत नहीं है कि वह हमला कर सके। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए कांड को लेकर बृजभूषण ने कहा कि यह वोट की राजनीति है और कुछ नहीं। यह भी पढ़ें Avas Wellness Secures a Landmark Transaction of a Rs. 26.25… Dec 17, 2024 Ascendion Accelerates AI Innovation: New AI Studio Launched… Nov 21, 2024 Source link Like0 Dislike0 25749800cookie-checkBrij Bhushan Sharan Singh Took Jibe At Sp Mp Ramjilal Suman Statement On Waqf Bill – Amar Ujala Hindi News Live – Up News:वक्फ विधेयक को लेकर सपा सांसद के बयान पर बृजभूषण ने कसा तंज, बोलेyes
Comments are closed.