मैहर में घर में जिंदा जल गया 11 महीने का बच्चा, मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, पिछले 06 महीने से पड़ी थी खराब
BHOPAL NEWS : मैहर जिले के रामनगर इलाके के एक घर में अचानक आग लगने से 11 महीने के बच्चे की दर्दनाक मृत्यु होने की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन पिछले छह महीने से दमकल वाहन खराब पड़े होने से वह स्टार्ट नहीं हुआ, जिसके कारण घटना स्थल पर नहीं पहुंचा।
अचानक लगी आग
जिस घर में आग लगी वहां न तो बिजली कनेक्शन है और न ही गैस या चिमनी जल रही थी, इसलिये आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि जैसे ही आग लगी, अफरा तफरी मच गई, लोगों ने फौरन आग बुझाने की खुद कोशिश की और फिर फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन अफसोस दमकल वाहन मौके तक पहुँच ही नहीं सका।
आयोग का नोटिस
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मैहर से मामले की जांच कराकर मृतक के परिजनों को शासन की ओर से देय आर्थिक सहायता तथा फायर ब्रिगेड के वाहन के खराब होने से सूचना पर भी सहायता विलम्बित होने के संबंध मे की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
